
अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट को लेकर भी जताया आक्रोश, आयुष्मान के तहत बाह्य रोगियों को नहीं मिल पाती वेंटीलेटर या आईसीयू की सुविधा
देहरादून। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को बेहतर सुविधा दिलवाने, आपात स्थिति में मरीज को आईसीयू और वेंटीलेटर सुविधा मुहैया कराने, मरीज के इलाज में खर्च हुई रकम का ब्यौरा डिस्चार्ज के समय उपलब्ध कराने व अस्पताल प्रबंधननों द्वारा मरीजों से की जा रही लूट को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) के अध्यक्ष ए. एस. ह्यांकी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ह्यांकी ने इस मामले में बेहतर मॉनिटरिंग, ब्यौरा उपलब्ध कराने व मरीजों से की जा रही लूट के मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया। नेगी ने कहा कि आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज के समय इलाज में खर्च हुई धनराशि का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया जाता, जिससे अस्पताल प्रबंधन इलाज के नाम पर सरकार को चूना लगाने का काम करते हैं। अक्सर बाह्य रोगियों को आपात स्थिति में ये अस्पताल वेंटिलेटर या आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने में आनाकानी करते हैं, जिससे इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत हो जाती है, जबकि निजी स्वास्थ्य कार्ड धारकों व नगद भुगतान वाले आदि मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है। नेगी ने कहा कि कई अस्पतालों ने तो मानवता को भी शर्मसार करने का काम किया है, उनकी नजर में मरीज जिंदा रहे या मरे,उनका उद्देश्य तो सिर्फ सरकार व मरीज को लूटना रह गया है। मोर्चा मरीजों को इनके हाथों लुटने नहीं देगा एवं सरकारी धन भी हड़पने नहीं देगा।