
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का धरना 5 दिन बाद खत्म हो गया है। सोमवार को किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा था। मुख्यमंत्री से सभी तरह की समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद किसानों धरना खत्म करने पर सहमत हुए। इसके बाद हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने बहादराबाद में धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे सभी किसानों को तहसील स्तर पर किसान दिवस का आयोजन कर किसानों की सभी तरह की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर जोर जबरदस्ती से नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए पहले जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। जो भी लोग स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए सहमत होंगे उन्हीं के मीटर बदले जाएंगे। वहीं एसएसपी ने भी नाराज किसानों की मांग पर बहादराबाद थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेश राठौर का ट्रांसफर चमोली किए जाने की पुष्टि की। मुख्यमंत्री से मुलाकात और प्रशासन के आश्वासन के बाद फिलहाल धरना खत्म हो गया है।