
ई-रिक्शा चालक की हत्या में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार — हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलास
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की रहस्यमयी हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना और उसके प्रेमी सलेक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर गला घोंटकर प्रदीप कुमार की हत्या की थी। यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई।
14 जुलाई को आम के बाग में एक शव मिलने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव की पहचान ग्राम अंबु वाला निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी रीना का गांव के ही सलेक नामक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे गला घोंटकर मार डाला। हत्या में इस्तेमाल किया गया साफा (गमछा) भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
🟥 हत्या में शामिल आरोपी
📍 रीना — उम्र 36 वर्ष, पत्नी प्रदीप कुमार, ग्राम अंबु वाला
📍 सलेक — उम्र 45 वर्ष, पुत्र ईलम चंद, ग्राम अंबु वाला
पुलिस का बयान
“हत्या की गुत्थी को सुलझाने में हमारी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
— प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार