
हरिद्वार ( राहत अंसारी )। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर गत रात्रि से पीने का पानी उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत रात्रि तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली के कारण पानी की टंकी पर लगे मोटर में फॉल्ट है जिसको अभी तक ठीक नहीं किया गया है। स्टेशन अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।