
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर राज्यमंत्री ओमप्रकाश जम्दग्नि ने कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। होटल पार्क ग्रैंड पर भंडारे में गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को प्रसाद वितरण कर डॉ निशंक के दीर्घायु होने की कामना की। राज्यमंत्री ओमप्रकाश जम्दग्नि ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड का गौरव हैं, वे राजनेता होने के साथ साथ प्रख्यात साहित्यकार और कवि भी हैं। उन्होंने राजनीति, साहित्य आदि क्षेत्रों में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं और वे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ईश्वर डॉ निशंक को दीर्घायु करे इसी कामना के साथ प्रसाद वितरण किया गया है। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा, राज्य मंत्री सुनील सैनी, आशु चौधरी, विक्रम भुल्लर, संदीप खटाना, रीता चमोली, मनु रावत, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा, सतीश कुमार, अरुण चौहान आदि भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।