
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का साफ साफ कहना है कि कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जाएगा। हरिद्वार पुलिस किसी भी शिवभक्त कांवड़िये को नाहक ही परेशान तो नही करेगी लेकिन यदि उपद्रव होगा तो पुलिस तत्काल एक्शन लेगी और आवश्यकता पड़ी तो बल प्रयोग भी किया जाएगा। उन्होंने कांवड़ियों से अपील भी की है कि पवित्र कावड़ यात्रा को उपद्रव से बदनाम ना करें। हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ें और पुलिस का सहयोग करें।
हरिद्वार। कावड़ यात्रा को शुरू हुए अभी तीसरा ही दिन है लेकिन ये लग रहा है कि इस बार कावड़ यात्री ज्यादा उग्र रुख अपनाये हुए हैं, इसका जीता जगता उदाहरण है कि मात्र दो दिनों के भीतर ही हरिद्वार पुलिस और कावड़ यात्रियों की कईं बार झड़प हो चुकी है। शनिवार को भी शंकराचार्य चौक, प्रेमनगर पुल, श्रद्धानंद चौक पर पुलिस और कावड़ियों की झड़प हुई, जब कावड़िये नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, इतना ही नही बहादराबाद टोल प्लाजा पर देर शाम कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। कांवड़ियों ने एक बस पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया और बहादराबाद थाना प्रभारी की गाड़ी पर पथराव किया। कांवड़ियों के पथराव में एक पुलिसकर्मी के नाक की हड्डी तक टूट गई, तब पुलिस को बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। हालांकि बहदाराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन कांवड़ियों का रुख इस बार कुछ ओर ही इशारा कर रहा है। वैसे तो कावड़ यात्रा का इतिहास रहा कि कुछ उपद्रवी कांवड़िये हर बार यात्रा में विघ्न डालने के उद्देश्य से गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस से झड़प करते हैं, लेकिन इस बार कांवड़ियों के ये कृत्य कावड़ यात्रा की शुरुआत में ही नज़र आ रहे हैं जोकि शुभ संकेत नही है। इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है कि कावड़ यात्रा इस बार पुलिस के लिए खासी चुनौतिपूर्ण होने वाली है।