
हरिद्वार। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद जहां सरकार द्वारा युद्धस्तर पर बचाव कार्य किए जा रहे हैं वहीं सेना भी अपने कार्य में जी जान से जुटी है। आपदा इतनी भयानक है कि वहां के वीडियो देखकर भी रूह कांप जाती है। जाहिर सी बात है कि आपदा ग्रस्त लोगों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से ही मदद मिल पाएगी। बड़ी और सराहनीय पहल करते हुए भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने एक नजीर स्थापित की है।
भेल रानीपुर से विधायक आदेश चौहान ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने के लिए सचिव विधानसभा को एक पत्र लिख दिया है। निश्चित ही यदि प्रदेश का हर विधायक ऐसा करे तो यही आपदा पीड़ितों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।