
हरिद्वार 22 सितंबर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, कारण है कि फरियादी अपनी फरियाद लेकर हाकिम की चौखट पहुंचते हैं तो उनकी फरियाद का तुरंत निस्तारण भी कर दिया जाता है। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में जहां लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, वही हीला हवाली करने वाले अधिकारियों पर भी जिलाधिकारी सख्त हैं। खास तौर पर सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों की भी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं निगरानी रखते हैं। सोमवार को हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में कल 66 समस्याएं दर्ज की गई जिनका जिनमें से 32 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया अन्य शिकायतों को तुरंत संबंधित विभागों को भेज दिया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल भराव, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम पोर्टल की समस्याओं के निस्तारण में ढ़िलाई बरते जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर, नारसन तथा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल लक्सर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समस्याओं निस्तारण हेतु समीक्षा बैठकों का कार्यवृत्त ऑनलाइन न करने पर ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा शिकायत प्रकोष्ठ के सहायक का माह सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाने वालो के साथ ही ओवर स्पीडिंग के खिलाफ सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर 100 परसेंट लोग हेलमेट पहने । ईओ शिवालिक नगर को सर्वे कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा घोटाला साबित होने पर उनके मुकदमा दर्ज किया जाए, दुकान निरस्तीकरण करने तक ही सीमित न रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।