
हरिद्वार. आस्था के पर्व पर अगले 72 घंटे शिवभक्तों का डाक कावड़ का उमड़ेगा सैलाब भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशाशन द्वारा बनाए गए सभी नियमों का करे पालन। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से अपील करते हुए मेले की सकुशलता को पुलिस प्रशाशन का सहयोग करते हुए हर नियम का पालन करने की अपील जारी की । साथ ही शिव भक्तों से अपील करते हुए हरिद्वार की मर्यादा गरिमा का ध्यान रखते हुए कावड़ यात्रा के मानकों का पालन करने की अपील की एवं पुलिस प्रशाशन को भरोसा दिलवाया कि हर स्तर तक मेले की सकुशलता को प्रयास किया जाएगा। सेठी ने शहरवासियों सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि हरिद्वार के वासी होने के नाते शहर के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए सभी संस्थाओं सभी वर्गों को आगे आकर मेले की सकुशलता को जिला पुलिस प्रशाशन का सहयोग करना चाहिए अगले तीन दिन कावड़ मेला पूरे चरम पर है जिसमें हाइवे सहित मुख्य बाजार सब पैक होने का अनुमान है जिसके लिए सभी को मिलजुलकर मेला सकुशलता को कार्य करना है । जिससे इस शहर धर्मनगरी की मर्यादा बनी रहे ।आस्था धर्म की इस यात्रा के मंगलमय होने शिवभक्तों की मनोरथ पूर्ण होने की कामना हम सभी मां गंगा से करते है।