
हरिद्वार। हरिद्वार में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां रोड़ीबेलवाला, पंतद्वीप मैदान, बैरागी कैंप क्षेत्र में कई अस्थाई दुकानों और स्ट्रक्चरो को प्रशासन की टीम ने हटाया।
इस दौरान कई अवैध अतिक्रमणकारी अपना सामान समेट कर भागते हुए नजर आए। बीते दिन प्रशासन ने व्यापार मंडल के साथ समन्वय बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर चर्चा की थी। उधर व्यापार मंडल भी व्यापारियों को अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करने को लेकर जागरूक कर रहा है।