
हरिद्वार। हरिद्वार में मनसा देवी भगदड़ हादसे के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ निगाहें टेढ़ी कर ली हैं। बृहस्पतिवार को डीएम और एसएसपी ने प्रशासनिक टीम के साथ सुभाष घाट, अपर रोड, मोती बाजार समेत मुख्य बाजार के कई इलाकों में औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई और सड़क पर फड़ लगा कर बैठे दुकानदार अपना सामान समेटकर भागते हुए नजर आए।
हरिद्वार मुख्य बाजार की तंग गलियों में जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों ने कई दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि हरिद्वार में संकरी गलियों और ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान बनाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसएसपी ने भी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, HRDA सचिव मनीष सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला आदि भी मौजूद थे।