
हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे बिजली का करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई भगदड़ के दौरान करीब 6 लोगों की मौत हो गई है और 35 घायल बताए जा रहे हैं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार होने की वजह से अप्पर रोड से जाने वाले मनसा देवी के पैदल मार्ग पर अत्यधिक भीड़ थी इसी बीच किसी ने बिजली का करंट फैलने की अफवाह फैलाडी जिस कारण वहां पर भगदड़ मच गई भगदड़ के दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे और जो नीचे गिर गया वह नीचे ही गिरा रह गया सुबह सवेरे हुई भगदड़ में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है और 35 घायल हुए हैं सामान्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है और गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
ब्रेकिंग हरिद्वार अपडेट।
मनसा देवी मंदिर ने भगदड़।
भगदड़ में 6 लोगों की मौत, 35 घायल।
बिजली का करेंट फैलने की अफवाह से मची भगदड़।
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।
गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर।
जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर।
रविवार सुबह भारी भीड़ के दबाव के चलते हुए हादसा।