
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट की अगुवाई मे जीआरपी ने बावरिया गैंग का अभियुक्त दबोचा, चैन स्नेचिंग के आरोपी से 20000 की नकदी बरामद, मुखबिर तंत्र व एसओजी जीआरपी की मदद से मिली सफलता, पुरानी दिल्ली मे जीरो FIR मे दर्ज हुआ था मुकदमा
हरिद्वार। जीआरपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बावरिया गैंग के सदस्य सावन पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। सावन पर चेन स्नेचिंग का आरोप है और उसके पास से 20,000 रुपये की बरामदगी की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलोर निवासी महिला ने दिल्ली में चैन स्नेचिंग का मामले में जीरो fir दर्ज कराई थी। चुंकि घटनास्थल हरिद्वार था तो इसलिए उसके खिलाफ पुरानी दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे बाद में हरिद्वार जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया था। पुलिस ने SOG की मदद ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सावन पुत्र श्रवण निवासी खानपुर कला, झिंझाना, शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। सावन का साथी विकास पुत्र साधुराम अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।