
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और ऑपरेशन लगाम अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक को नशीले कैप्सूलों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी दीपक पुत्र धर्मवीर, निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 31 ग्राम के 60 नशीले कैप्सूल एक मोबाइल फोन और 2820 रुपये नगद बरामद किए गए। लक्सर कोतवाल ने बताया कि पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।