
हरिद्वार। एक आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले युवक ने आबकारी विभाग की एक महिला अनुसेविका से उसके कार्यालय में घुसकर न केवल अभद्रता की बल्कि उसे आरटीआई के माध्यम से नौकरी से निकलवाने की धमकी दी है। आबकारी विभाग महिला अनुसेविका ने थाना सिडकुल में उक्त मामले की तहरीर दी है और आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। रितु पत्नी जसवंत सिंह नए सिडकुल थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह सहायक आबकारी आयुक्त के यहां अनुसेविका है। बीती 8 सितंबर को रोहिताश शर्मा नामक व्यक्ति उनके कार्यालय में आया तब वह किसी राजकीय कार्य में व्यस्त थी, तब रोहित शर्मा कार्यालय से बाहर निकल गया। उसके बाद पुनः कार्यालय में दाखिल हुआ और उन पर आरोप लगाने लगा कि वह रोहताश की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है। रोहिताश ने महिला से अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया और धमकी दी की वह आरटीआई कार्यकर्ता है और न जाने उसने कितने लोगों की नौकरी खाई है। रितु ने आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले रोहतास पर कहीं गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिडकुल में तहरीर दी है।