
हरिद्वार, 10 सितंबर। भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर हरिद्वार में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा फुटपाथ सुव्यवस्थित अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य आमजन व श्रद्धालुओं को फुटपाथ पर निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना तथा जाम की समस्या से निजात दिलाना है।