
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी, 36 घंटे में किया अपहरण के बाद ₹25 लाख की फिरौती के मामले का पर्दाफाश, मुख्य साजिशकर्ता सहित 02 आरोपी गिरफ्तार, होटल संचालक का बेटा बना लालच का शिकार, क्राइम पेट्रोल देखकर सीखी थी वारदात की तरकीब
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने कलियर से अपहरण किए गए होटल व्यवसाई के पुत्र के मामले का 36 घंटे में ही पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल व्यवसाई के यहां किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने लाखों रुपए के लालच में उसके पुत्र का कत्ल कर दिया और 25 लख रुपए की फिरौती मांग ली। पूरे मामले में ध्यान देने लायक बात यह है कि अपहरण कर कत्ल करने वाले आरोपियों ने यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर पूरे मामले का खाका खींचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने थाना पिरान कलियर में तहरीर दी कि 6 सितम्बर की रात उनके बेटे अनवर का अपहरण कर अज्ञात ने ₹25 लाख की फिरौती मांगी। मामला बेहद गंभीर था, इसलिए एसएसपी डोबाल ने खुद इस प्रकरण की मॉनिटरिंग संभाली और सीआईयू रुड़की व थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की।
07 साल का किराएदार निकला गुनहगार
तफ्तीश के दौरान शक की सुई नसीर के यहां लंबे समय से काम कर रहे टेलर अमजद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू पर आकर रुकी। सख्त पूछताछ में दोनों ने राज खोला कि उन्होंने पैसों के लालच में यह खौफनाक साजिश रची थी। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर उन्होंने अपहरण करने और उससे बचने के उपाय सीखने के बाद पूरे मामले की योजना बनाई थी।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 6 सितम्बर की शाम को उन्होंने अनवर को दुकान पर बुलाया और वहीं पर उसकी गला दबाकर हत्या की। शव को प्लास्टिक बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ले गए। रास्ते में मोटर साईकिल का टायर पंचर होने पर ई-रिक्शा लेकर पहुंचे और शव को सुमन नगर नहर में फेंक दिया।इसके बाद कलियर मेले में घूमते रहे और मृतक के मोबाइल से जीजा को फिरौती के लिए कॉल किया।
पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल फोन,शव ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया बोरा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर, थाना कलियर, उम्र 33 वर्ष और फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद, उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।