
हरिद्वार। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जनपद हरिद्वार की इकाई के शिष्ट मंडल ने संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता एवं डॉक्टर विजय प्रधान के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानाचार्य परिषद द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को शाल ओढ़ा कर तथा बुके भेंट कर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। परिषद के अध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा ने जनपदीय परीक्षा समिति में अशासकीय विद्यालयों को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की। डॉ विजय प्रधान जी ने अशासकीय विद्यालयों के रखरखाव के लिए राजकीय विद्यालयों की भाँति बजट दिलाये जाने की मांग मुख्य शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखी। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी द्वारा सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। अंत में परिषद के संरक्षक डॉ घनश्याम गुप्ता ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी के नेतृत्व में जनपद की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। शिष्ट मंडल में प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंत्री अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, डॉ लक्ष्मी देवी आदि शामिल रहे।