
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डॉ रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल ने निरीक्षण अभियान को जारी रखते हुए आज लंडोरा, मंगलौर, कनखल क्षेत्र के 18 निजी चिकित्सालयों एवं 2 राजकीय चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर का निरीक्षण किया गया। लंडोरा में चौहान फ्रैक्चर फर्स्ट एड क्लीनिक, बालाजी डिजिटल Xray केंद्र में बिना पंजीकरण एवं बिना Xray टेक्नीशियन के Xray का कार्य किया जा रहा पाया गया, ग्रीन हॉस्पिटल, मंगलौर में चिकित्सक उपलब्ध नहीं पाए गए, डिवाइन हॉस्पिटल मंगलौर में भी चिकित्सक नहीं मिले, लाइफ लाइन हॉस्पिटल मंगलौर में भी चिकित्सक नहीं मिले। चिकित्सालयों में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियम के अनुसार नहीं किया जा रहा है। पैथोलॉजी लैब में पैथोलॉजिस्ट नहीं पाए गए। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के केवल कागज रखे गए है किंतु चिकित्सक नहीं मिले।
उक्त समस्त चिकित्सालयों पर कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त की सूची तैयार की जा रही है जिसमें जिन चिकित्सालयों को पूर्व में अर्थदंड किया गया एवं उनमें पुनः अनियमिताएं पाई गई है को दोगुना अर्थदंड लगाया जाएगा तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध चिकित्सालयों को सील भी किया जाएगा।
डॉ रमेश कुंवर ने IMA रुड़की के अध्यक्ष डॉ सुशील नागर से भी मुलाकात की जिसमें IMA एवं स्वास्थ्य विभाग में समन्वय स्थापित किए जाने हेतु कहा ताकि जनपद के समस्त नामी निजी चिकित्सालयों के साथ मिलके स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को ओर दुरुस्त किया जा सके, साथ ही निजी चिकित्सालयों में हो रहे C – Section एवं निर्मल डिलीवरी में C section के बढ़ रहे अनुपात की भी जांच किया जाने हेतु सूचित किया।
निरीक्षण दल में डॉ रमेश कुंवर के साथ रवि संदल जिला समन्वयक, राजन ठाकुर कनिष्ठं सहायक नैदानिक स्थापना अनुभाग, अवनीश आदि मौजूद रहे।