
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमि अभियान के सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं। इस अभियान के चलते पुलिस ने ना केवल कईं फर्जी बाबाओं, तांत्रिकों पर शिकंजा कसा है बल्कि कईं पेशेवर मुजरिम भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ज्वालापुर पुलिस ने एक बाबा बने व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी मोहल्ला कस्सावान क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहा था और राहगीरों की भीड़ जुटा रहा था।