
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में 19 वर्षीय युवती की मौत के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है। युवती की मौत के बाद जब अस्पताल में हंगामा हुआ तो आसपास के पुलिस थानों की फोर्स के साथ-साथ एसडीएम जितेंद्र कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया और अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की गई। प्राथमिक जांच में दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां पाई गई है जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। बताते चलें कि बीते रोज पेट दर्द की शिकायत पर एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसका इलाज किया गया। अस्पताल के डॉक्टर्स ने युवती की हालत बिगड़ने पर उसे रेफर किया लेकिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। हंगामें की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और हंगामा शांत करने का प्रयास किया गया।
एसडीएम जितेंद्र कुमार का कहना है कि हंगामे की सूचना के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वे भी मौके पर पहुंचे। जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की तो उसमें कुछ त्रुटियां पाई गई जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। एसीएमओ दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।