
अन्य राज्यों से वार्ता कर हमारे राज्य में भी कई उत्पाद पैदा किए सकते हैं : ऋषि कंडवाल
हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में तीन दिन चलने वाली भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री एंड हार्टी हिमालय एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ हुआ। एक्सपो का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल के द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ एक्सपो के आयोजक भारत बालियान सहित ग्रीन मैन विजयपाल बघेल और वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहवा भी मौजूद रहे।प्रदर्शित में कृषि, बागवानी से सम्बंधित जानकारी के साथ साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओं को के साथ साथ जैविक उत्पादों की महत्ता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही प्रदर्शनी में जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली 180 कंपनियों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं।
एक्सपो के उद्घाटन के मौके पर उत्तराखंड सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कांडपाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां सभी के लिए बहुत उपयोगी हैं खास कर किसानों को इस तरह की प्रदर्शनियों का बहुत लाभ होगा। यहां आकर पता चलता हैं को अन्य राज्यों में क्या क्या हो रहा है और हम अन्य राज्यों में बन रहे उत्पादों को अपने राज्य में भी बनाकर उत्तराखंडवासियों को उनका लाभ पहुंचा सकते है, इसलिए इस तरह की प्रदर्शनियों का समय समय पर आयोजन होता रहना चाहिए।
प्रदर्शनी के आयोजक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों से होने वाले लाभ से अवगत कराने के साथ इन उत्पादों के उपयोग को बढ़ाना देना है। उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग से मानव स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान से बचने के लिए जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 8 साल होने पर धामी सरकार द्वारा जन हित में किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचने का कार्य भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से किए जा रहा है।
प्रदर्शनी के 180 स्टालों में मुख्य रूप से सीसीएएफ,उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, पतंजलि ऑर्गेनिक, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि भाग ले रही है।
प्रदर्शनी में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड,रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का समर्थन मिल रहा है।
आज एक्सपो के उद्घाटन के मौके पर विवेक चौहान सिडकुल एसोसिएशन कोटद्वार, केतन भारद्वाज रुड़की स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन, रोहित तोमर, बालेंद्र कुमार, शरद पांडे, आदि मौजूद रहे।।