
हरिद्वार 24 सितंबर। कुछ दिन पूर्व शिवालिक नगर में भेल रिटायर कर्मचारी और शिवालिक नगर निवासी कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह के यहां दिनदहाड़े लूट प्रकरण को लेकर कांग्रेस और जाट महासभा के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस प्रशासन की जांच पर सवालिया निशान लगाया। प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने बताया कि शिवालिक नगर में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह के यहां दिनदहाड़े हुई लूट प्रकरण में पुलिस द्वारा कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक अपराधी द्वारा प्रॉपर्टी की बाबत गुलबीर सिंह को पैसे देने की बात कही गई और यह भी कहा गया कि जो पैसे उक्त व्यक्ति द्वारा 10 लाख रुपए गुलबीर को दिए गए थे उन्होंने वह रकम वापस नहीं की, जिस कारण से उसने इस घटना को अंजाम दिया। जिस कारण से कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व एक वरिष्ठ नागरिक पर पुलिस ने बिना जांच किए उसे अपराधी की बात को सार्वजनिक किया। जिस कारण चौधरी गुलबीर सिंह की साख पर भी बात आई। दूसरी ओर जिस तरह से लगातार लूट की घटनाएं शहर में हुई और उसके बाद पुलिस द्वारा कोई भी पूरी रिकवरी नहीं की गई। रिकवरी के नाम पर थोड़ा बहुत लूटा हुआ माल पीड़ित को वापस कर दिया जाता है और फाइल बंद हो जाती है।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की कि उक्त वारदात में लूट का सामान पुलिस तत्काल प्रभाव से बरामद करें सारे अपराधियों को पकड़े और इसके पीछे जो मास्टरमाइंड है उसकी जो भी संलिप्तता है उस पर कड़ी जांच हो, उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अभी भी जान का खतरा बना हुआ है क्योंकि पुलिस ने उस व्यक्ति पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन से कहना चाहते हैं ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। जिस प्रकार से लगातार शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में अराजकता का माहौल है और प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है, प्रदेश का आमजन भय में अपना जीवन जी रहा है, महिलाएं घर से बाहर निकलने पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, हरिद्वार में चारों तरफ बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।
शिवालिक नगर पालिका से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे महेश प्रताप राणा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में जितनी भी अपराधिक घटनाएं घट रही है, उन सभी घटनाओं में भाजपा स जुड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य घटना हो या पेपर लीक की घटनाओ में भाजपा नेता सम्मिलित मिलते है, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है।उन्होंने बताया कि मोरा तोरा के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना हो या बाला जी ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती ये फिर चैन स्नेचिंग, सभी घटनाओं पर पुलिस लीपा पोती करती हुई नजर आई है और सभी पीड़ितों को सिर्फ थोड़ा बहुत मॉल रिकवर कर बाकी के मॉल की कोई जानकारी पीड़ित को नहीं दी जाती है।
प्रेस वार्ता में अम्बरीष कुमार विचार मंच अध्यक्ष सोम त्यागी, जाट महासभा अध्यक्ष डी के चौधरी, गुलबीर सिंह, विनोद मलिक, तुषार चौधरी, मयंक त्यागी, सतेंद्र वर्मा , निशांत त्यागी आदि उपस्थित थे।