
रूड़की। जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष बरखा रानी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह के रूड़की स्थित आवास पर गांव बुग्गावाला विधान सभा (ज्वालापुर) से आए सदस्यों ने पंजाब में हुई तबाही में राहत सहयोग करने के लिए बरखा रानी और विजयपाल को प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया। दोजो मिराकी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्य भाई सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि आप लोगो ने पंजाब के लोगों को राहत सहयोग प्रदान कर नेकी का काम किया है। सरदार जोगिंदर सिंह, भाई संदीप नौटियाल, भाई लोकेश कुमार ने पंजाब में भारी तबाही में राहत सहयोग करने के लिए घर पर आकर प्रशस्ति पत्र दिया। विजयपाल और बरखा रानी ने सभी का आभार प्रकट किया।