
हरिद्वार। श्री कृष्णा नगर रामलीला कमेटी द्वारा सातवें दिन केवट नौका लीला का सुंदर मंचन किया गया। पहली बार कमेटी ने कृष्णा नगर स्थित छोटी गंगा नहर में लीला का मंचन किया। नाव से केवट ने राम सीता और लक्ष्मण को गंगा पार करवाई। सैकड़ों की संख्या में लोग नौका लीला देखने गंगा किनारे पहुंचे।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हमेशा काशी बनारस में गंगा पर केवट लीला के बारे में सुना जाता था। इस बार कृष्णा नगर में यह लीला लोगों को देखने के लिए मिली। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार गंगा में लीला मंचन से व्यक्ति त्रेता युग में पहुंच जाता है। जैसा तब भगवान राम को केवट ने नौका में बैठाकर गंगा पार करवाई थी आज वही दृश्य दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान राम देव शर्मा, लक्ष्मण ज्योतिर्मय शर्मा, सीता अमन गेरा और केवट की भूमिका जितेंद्र सहगल ने निभाई। इस अवसर पर अध्यक्ष गिरीश नासवा, निर्देशक राजेश शर्मा, मंच संचालक तिलकराज शर्मा, गौरव बांगा, राजकुमार शर्मा, भुवन महेंद्रू, कृष्णा शर्मा, लोकेश कोहली, अनिल कटारिया, प्रतीक मदान, अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।